भाकृअनुप - केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान

ISO 9001 : 2008 प्रमाणित संस्थान

मशीन/यंत्र विकास

एलोवीरा जेल निकालनाः एलोवीरा गूदा निकालने हेतु मशीन का विकास किया गया जिससे 60-80 किग्रा/घंटा ताजी पत्तियों को पीसकर गूदा निकाला जा सकता है।

पशु-चारा बट्टिका निर्माण मशीनः इस मशीन के द्वारा प्रति घंटा लगभग 40 चारा बट्टिका का निर्माण किया जा सकता है। खाद्य बट्किा बनाने हेतु पूर्व निर्धारित विभिन्न चारा संघटको को निर्धारित मात्रा में मिलाया जाता है।

सौर ट्रेकरः सौर प्रकाश की तरफ स्वतः परिवर्तनीय सौरट्रैकिंग युक्ति, जिससे सौर ऊर्जा का 25 प्रतिशत अधिक उपयोग किया जा सके। यह पूरे दिन निरन्तर सौर प्रकाश की तरफ मुड़ता है तथा दूसरे दिन प्रातः स्वतः अपनी पूर्व अवस्था में वापिस पहुँच जाता है।

खरपतवार यंत्रः पारम्परिक कस्सी जिसे खरपतवार निकालने हेतु क्षेत्र में अधिकतर प्रयोग में लिया जाता है को परिष्कृत किया गया। इसमें मानव श्रम कम लगने के साथ-साथ खींचने की आवश्यकता 8.5 किग्राफी से 5.5 किग्राफी क्रमशः कम होती है। यह महिलाओं हेतु बहुत उपयुक्त है। इसकी क्षमता 180-200 मी2/घंटा है।

आंवला तोड़ने की मशीनः पेड़ो से आंवला के तोड़ने की मशीन का रेखांकन एवं विकास किया गया जिससे 7-8 किग्रा आवंला प्रति घंटा तोड़ा जा सकता है। जबकि चाकू से यह 1.5 किग्रा/घंटा था।

समाचार / घोषणाएँ